मेवाराम जैन मगलवार को भरेगे नामांकन
बाड़मेर
बाड़मेर विधानसभा क्षैत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार मेवाराम जैन आज प्रातः 11 बजे नामांकन दाखिल करेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 बजे ट्राजिस्ट हाॅस्टल के पास आम सभा का आयोजन होगा। तत्पश्चात रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुॅचकर नांमाकन दाखिल करेगे। इसको लेकर नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने घर घर प्रचार प्रसार किया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश जैन,महावीर बोहरा, प्रवीण सेठिया, लूणकरण बोथरा, रफीक मोहम्मद, पार्षद सुरेश बोथरा,गोविन्द शारदा,रमेश आचार्य सहित दर्जनभर कार्यकर्ताओ ने प्रचार प्रसार किया। उन्होने जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि बाड़मेर में पिछले पाॅच सालों में विकास की गंगा बही है।
नामाकंन जुलुस गांधी चैक से- बाड़मेर के कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जैन मंगलवार को अपना नामाकंन दाखिल करेगे। नामाकंन जुलुस स्थानीय गांधी चैक से प्रारम्भ होगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ। जिला कलेक्टर परिसर के बाहर पहुंचेगा। उसके पश्चात जैन अपना नामांकन दाखिल करेगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें