फ़ोटो में देखिये बाड़मेर से मेवाराम और गुढामलानी से हेमाराम चौधरी, बायतु से कैलाश चौधरी ने दाखिल किया नामाकन

बाड़मेर
विधानसभा चुनाव के नामाकन दाखिल करने की आज अतिम दिन मगलवार को बाड़मेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जैन, बायतु विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और गुढामलानी से कांग्रेस प्रत्याशी हेमाराम चौधरी ने अपने हजारो समर्थोको के साथ उपखड मुख्यालय पर नामाकन दाखिल किया
बाड़मेर विधानसभा से मेवाराम 
बाड़मेर विधानसभा से मेवाराम जैन ने अपने कार्यालय के आगे अपने समर्थको के साथ रैली निकाल कर बाड़मेर उपखड कार्यालय पहुचे और उपखड कार्यालय पहुचने से पहले पहले सभा का आयोजन किया गया जहा पर हरीश चौधरी कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष फ़तेह खां, बाड़मेर नगर परिषद सभापति उषा जैन, पार्षद उर्मिला जैन सहित कई नगर परिषद कांग्रेस पार्षद मौजूद थे और कांग्रेस के पाच सालो में किये विकास के कार्य को बताया और कांग्रेस सता में फिर से आएगी और बाड़मेर का इस बार कई जायदा करेगी 
गुड़ामालानी विधानसभा से हेमाराम चौधरी 
हेमाराम चौधरी ने आखिरकार नामाकन दाखिल कर ही दिया सोमवार कि रोज बाड़मेर ज़िले भर में हेमाराम चौधरी कि चर्चा रही और मगलवार कि रोज उपखड कार्यालय में नामाकन दाखिल करते ही चर्चा ख़त्म हो गई गौरतलब है कि हेमाराम इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे लकिन सोमवार को राहुल गांधी के फ़ोन के बाद हेमाराम हा भरी थी नामाकन दाखिल करते वक्त ज़िला प्रमुख मदन कोर सासद हरीश चौधरी पूर्व प्रधान तेजाराम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे    
बायतु से कैलाश चौधरी 
बायतु से भाजपा प्रत्याशी कैलास चौधरी ने अपने समर्थको के साथ आज अतिम दिन पर्चा भरा नामाकन भरते वाट मानवेन्द्र सिंह और हमीर सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्त्ता मौजूद थे

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top