राजस्थान में एक बार फिर राहुल बनाम मोदी
जयपुर। प्रदेश कांग्रेस और प्रदेश भाजपा दोनों ही ने प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है। जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए पार्टियां अब स्टार प्रचारकों को बुलाने की तैयारी में हैं।
एक ओर जहां भाजपा अपने पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को राजस्थान बुला रही है, वहीं कांग्रेस अपने तीन दिग्गजों, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभाएं करवाएगी।
सोनिया-राहुल पर नजरें
मोदी, आडवाणी और शत्रुघ्न आएंगे
भाजपा के नरेंद्र मोदी की राजस्थान में नवंबर के अंतिम सप्ताह में तीन सभाएं होंगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह तीन दिन, वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी तीन दिन के लिए प्रदेश के दौरे करेंगे। शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक क्षेत्रों में भाजपा के प्रचार की कमान संभालेंगे। सुष्ामा स्वराज, अरूण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, शत्रुघ्न सिन्हा भी प्रदेश में प्रचार की कमान संभालेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें