वनडे सीरीज: टीम का ऎलान, इशांत बाहर 
मुंबई। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में इशांत शर्मा को जगह नहीं मिल पाई है।
तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा मंगलवार को मुंबई में की गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वरिष्ठ चयन समिति ने टीम का चयन किया।
इस टीम में मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेल रहे पांच अन्य खिलाडियों को भी नहीं रखा गया है। जिन खिलाडियों को शामिल नहीं किया गया है, उनमें प्रज्ञान ओझा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और उमेश यादव शामिल हैं।
वहीं युवराज सिंह और अंबाती रायडू की टीम में वापसी हुई है। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी वनडे टीम पहले ही घोषित कर दी है। इस टीम के कप्तान ड्वेन ब्रॉवो हैं। इस सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को कोच्चि में खेला जाएगा, जबकि विशाखापट्टनम में 24 नवंबर को दूसरा एक दिवसीय मैच होगा। 
तीसरा मैच कानपुर में 27 नवंबर को होगा। कानपुर में लंबे समय बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है। टीम में शामिल किए गए धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा नए खिलाड़ी हैं।
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) के अलावा टीम में शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, मोहित शर्मा शामिल हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top