नामांकन पत्रों की जांच, आठ नामांकन पत्र निरस्त
बाडमेर, 13 नवम्बर। 
विधानसभा चुनाव 2013 के लिए नाम निर्देशन पत्रों की बुधवार को जांच की गई। जांच के दौरान 8 प्रत्याशियों के 8 नामांकन पत्र खारिज किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की गई। जांच के दौरान बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में 7 तथा सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज किया गया। उन्होने बताया कि बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन राम प्रजापत का एक, शिव सेना के हुकमीचन्द का एक, निर्दलीय जेठाराम का एक, राजस्थान विकास पार्टी के लक्ष्मण का एक, भारतीय युवा शक्ति के मदन मोहन का एक तथा निर्दलीय मृदुरेखा के दो तथा निर्दलीय रविन्द्र शर्मा का एक नामंाकन पत्र निरस्त किया गया। इसी प्रकार सिवाना विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती गीता देवी का एक नामांकन पत्र निरस्त किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top