निर्वाचन व्यय पर प्रशिक्षण प्रत्येक खर्च पर रहेगी आयोग की पैनी नजर
बाडमेर, 13 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान किये जाने वाले खर्च पर माॅनिटरिंग के बारे में बुधवार को अभ्यर्थियों तथा उनके व्यय अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर निर्वाचन व्यय प्रभारी अधिकारी नखतदान बारहठ ने बताया कि चुनावी व्यय से जुडे फ्लाईग स्कोयड, एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी. की प्रतिदिन की गतिविधि की जानकारी देते हुए चुनाव व्यय मौनिटरिंग की जानकारी दी। उन्होने बताया कि चुनाव के दौरान अवैधानिक खर्चे पर सतर्कता से नजर रखी जाएगी। इस प्रकार के मामले ध्यान में आने पर कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त खर्चे को संबंधित प्रत्याशी के खाते में जोडा जाएगा। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा वैद्यानिक व्यय के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी हेतु 16 लाख रूपये की सीमा निर्धारित की गई है इसलिए कोई भी अभ्यर्थी अवैद्यानिक रूप से खर्चा करके मतदाताओं को लुभाने वाली गतिविधियां करता है तो उस पर पैनी नजर रखी जाए तथा खर्चे के किसी भी मामले को पाए जानें पर लेखा टीम द्वारा उसका आंकलन कर प्रत्याशी के शेडो रजिस्टर में खर्चा शामिल किया जाए।
इससे पूर्व लेखा प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जसराज चैहान ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में चुनावी खर्च की माॅनिटरिंग के लिए सभी विधानसभाओं में फ्लाईग स्कोयड, एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.टी., डी. ई.एम.सी. तथा एमसीएमसी का गठन किया जा चुका है तथा उक्त सभी दल अपना निर्धारित कार्य कर रहे है तथा चुनावी खर्च पर आयोग की पैनी नजर है। उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की जा चुकी है तथा व्यय संवेदनशील विधानसभा पचपदरा के लिए एक अतिरिक्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि निर्वाचन गतिविधियों की पुख्ता माॅनिटरिंग की जा रही है। मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्रवण चैधरी ने पेड न्यूज तथा विज्ञापनों के प्रमाणीकरण की जानकारी दी। प्रशिक्षण में पी पी टी के जरिये निर्वाचन व्यय के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top