यूथ पहुंचायेगा मतदाताओ को बूथ तक
बाड़मेर 13 नवम्बर। रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के मतदाता दूर दराज की ढाणियो में रहवास करते है। जो अनेक बूथो से 3-4 किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसी छितराई हुई ढाणियो से बुर्जग ,लाचार,बीमार,विकलांग एवं महिला मतदाताओं को बूथ तक लाकर मतदान कराने के लिऐ हजारो युवाओ ने 1 दिसमबर को मतदान कराने का संकल्प लिया।
मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एल0आर0गुगरवाल के निर्देशन में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में सनावड़ा विद्यालय में आयोजित यूथ चला बूथ के तहत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानाध्यापक लक्ष्मण राम,बूथ लेवल अधिकारी गुलाराम,केवल चंद फुलवारिया,दयानंद सी.उ0मा0 वि के संस्था प्रधान राणाराम, अध्यापक मोहन लाल, नेहरू युवा मंडल जाखड़ो की ढाणी के अध्यक्ष प्रहलाद राम, राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवक जोगराम मायला,अध्यापक गेनाराम,ने मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 1 दिसम्बर को मतदान अवश्य करने तथा लोकतंत्र में भागीदार बनने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान युवाओ से मतदाता जागरूकता विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई तथा विजेता युवाओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप मतदाता जागरूकता के बैग्स प्रदान किये गये। इसी के साथ लोकतंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से आस-पास की ढाणियो में ओडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश भी दिया गया।
मतदाता जागरूकता पैदल रैली आयोजित
एनवाईकेएस,डीएफपी,निर्वाचन विभाग द्वारा विद्यालय व ग्रामीण युवा मंडलो के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारो युवाओ ने भाग लिया तथा मतदाता जागरूकता के नारे लोकतंत्र हम से वोट करे गर्व से,मतदान दिवस 1 दिसम्बर आदि नारे लगा कर गांव के विभिन्न मौहल्लो को गुंजायमान कर मतदाता जागरूकता के वातावरण का निर्माण किया।
बाड़मेर 13 नवम्बर। रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के मतदाता दूर दराज की ढाणियो में रहवास करते है। जो अनेक बूथो से 3-4 किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसी छितराई हुई ढाणियो से बुर्जग ,लाचार,बीमार,विकलांग एवं महिला मतदाताओं को बूथ तक लाकर मतदान कराने के लिऐ हजारो युवाओ ने 1 दिसमबर को मतदान कराने का संकल्प लिया।
मतदाता जागरूकता प्रचार कार्यक्रम स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एल0आर0गुगरवाल के निर्देशन में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में सनावड़ा विद्यालय में आयोजित यूथ चला बूथ के तहत आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत में प्रधानाध्यापक लक्ष्मण राम,बूथ लेवल अधिकारी गुलाराम,केवल चंद फुलवारिया,दयानंद सी.उ0मा0 वि के संस्था प्रधान राणाराम, अध्यापक मोहन लाल, नेहरू युवा मंडल जाखड़ो की ढाणी के अध्यक्ष प्रहलाद राम, राष्ट्रीय युवा कौर स्वंय सेवक जोगराम मायला,अध्यापक गेनाराम,ने मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 1 दिसम्बर को मतदान अवश्य करने तथा लोकतंत्र में भागीदार बनने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान युवाओ से मतदाता जागरूकता विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई तथा विजेता युवाओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप मतदाता जागरूकता के बैग्स प्रदान किये गये। इसी के साथ लोकतंत्र एक्सप्रेस के माध्यम से आस-पास की ढाणियो में ओडियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश भी दिया गया।
मतदाता जागरूकता पैदल रैली आयोजित
एनवाईकेएस,डीएफपी,निर्वाचन विभाग द्वारा विद्यालय व ग्रामीण युवा मंडलो के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारो युवाओ ने भाग लिया तथा मतदाता जागरूकता के नारे लोकतंत्र हम से वोट करे गर्व से,मतदान दिवस 1 दिसम्बर आदि नारे लगा कर गांव के विभिन्न मौहल्लो को गुंजायमान कर मतदाता जागरूकता के वातावरण का निर्माण किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें