टिकट नहीं मिला, कांग्रेसी नेता ने जहर खा जान दी
आगर/उज्जैन।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने टिकट न मिलने से हताश होकर गुरूवार को जहर खाकर जान दे दी। मृतक कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य नरसिंह मालवीय ने गुरूवार को जहर खा लिया। उन्हें गंभीर अवस्था में उज्जैन रैफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मालवीय कांग्रेस के टिकट की घोषणा के बाद से ही निराश थे। आपको बता दें कि, दो दिन पहले उन्होंने विरोध स्वरूप पुतला दहन भी किया था। 41 वर्षीय मालवीय निपानिया बैजनाथ गांव के रहने वाले हैं। सांसद सज्जनसिंह वर्मा के कट्टर समर्थक हैं और उन्हीं के दम पर आगर से टिकट की मांग कर रहे थे। पिछले चुनाव में भी इन्होंने दावेदारी जताई थी।
दो दिन पहले जब पार्टी ने इनके बजाय मधु गहलोत को प्रत्याशी घोषित किया तो ये निराश हो गए। पार्टी के निर्णय के खिलाफ शहर में पुतला दहन भी किया। गुरूवार सुबह 10.30 बजे वे आगर के बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित मंगलनाथ मंदिर पहुंचे और कुछ कांग्रेसी नेताओं को फोन लगाया कि मैंने सल्फास की गोलियां खा ली हैं और मैं जा रहा हूं। कुछ नेता भागकर वहां पहुंचे और पुजारी व भक्तों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल लेकर गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उज्ौन रैफर कर दिया गया, लेकिन उन्होंने बचाया न जा सका और उनकी मौत हो गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें