मानवेंद्रसिंह को शिव से टिकट के लिए पार्टी पर दबाव 
बाड़मेर 
एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 प्रत्याशियो कि घोषणा के साथ ही एक तरफ बीजेपी की दो विधानसभा में विरोध के स्वर तेज हो गए है वही दूसरी तरफ शिव विधानसभा से मानवेंद्रसिंह को टिकट देने के लिए बीजेपी के छ विधानसभा के प्रत्याशियो और सगठन के पधाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय हो गए. 
जहा एक तरह गत बाड़मेर विधानसभा से पराजित मृदुरेखा को टिकट न मिलने को लेकर बीजेपी से अपना इस्तीफा आलकमान को भेज दिया है व बायतु विधानसभा से कैलाश चौधरी को टिकट मिलने और बालाराम को टिकट न मिलने पर मडल कार्यकारणी के लगभग सभी कार्यकर्तायो ने अपना इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी ने एक साथ 176 प्रत्याशियो कि घोषणा कि जिसमे बाड़मेर ज़िले कि शिव विधानसभा को छोड़ सभी विधानसभा कि घोषणा कि गयी शिव विधानसभा से पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के साथ मानवेंद्रसिंह भी दावेदारो कि सूचि में शामिल है
वही दूसरी तरह शिव विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप मानवेंद्रसिंह की घोषणा जल्द से जल्द करने कि माग बाकी बची छ विधानसभा प्रत्याशी ने आलाकमान से की, मिली जानकारी के मुताबिक बाड़मेर ज़िले के सभी प्रत्याशियो ने लिखित में आलकमान को पत्र लिखकर जल्द से जल्द घोषणा करने की माग कि है. और इस सबध में बीजेपी ज़िला अध्यक्ष सहित विभिन पदाधिकारियो ने लिखित में आलकमान को पत्र लिखकर शिव विधानसभा से मानवेंद्रसिंह की घोषणा जल्द से जल्द करने कि माग की

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top