बाड़मेर से चोरी जेसीबी बरामदबाड़मेर से चोरी जेसीबी भरतपुर में बरामद
कामां। 
बाडमेर जिले के थाना बालोतरा से चुराई गई जेसीबी मशीन को कामां व बलोतरा थाना पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के गांव धूलवास से बरामद की है।
पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी अरूण चौधरी ने बताया कि बाडमेर के थाना बालोतरा से गत दिनों चोर एक जेसीबी मशीन को चोरी कर जिले के मेवात क्षेत्र में ले आए। इसकी सूचना मिलने पर बालोतरा थाने के एएसआई रावताराम चौधरी के नेतृत्व में एक टीम कामां थाने पहुंची।
यहां स्थानीय थाना पुलिस की मदद से क्षेत्र के गांव धूलवास में जेसीबी मशीन की तलाश की। जेसीबी यहां कल्लू मेव के घर में खड़ी मिली। पुलिस जेसीबी को जब्त कर थाने ले आई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोपालगढ़ के गांव जोतरी पीपल निवासी रहीस पुत्र शेर खां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि जेसीबी मशीन मामले में कामां थाने के गांव पालड़ी निवासी जाहिद पुत्र नसरू मेव तथा गोपालगढ़ के गांव पीरूका निवासी इरसाद पुत्र साहब, आविद पुत्र इल्ली मेव के नाम सामने आए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन बालोतरा के महावीर सिंह की है। इस संबंध में 17 नवम्बर को बालोतरा थाने में मामला दर्ज हुआ था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top