प्रत्याशियों ने लगाया जोर, जमने लगा चुनावी रंग
बाड़मेर/जैसलमेर ।
विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारो ने एड़ी से चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय पार्टियो के प्रत्याशियो के अलावा स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान मे उतरे प्रत्याशी मतदाताओ को रिझाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
शहरी क्षेत्रो मे चुनाव प्रचार करने के साथ दूर-दराज के गांव व ढाणियो तक पार्टी प्रत्याशियो ने युद्ध स्तर पर अपनी कार्ययोजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। जिले के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी चुनावी रंग जमने लगा है। चाय की थडियो से लेकर गली-मोहल्ले व चौपालो पर हर जगह चुनावो की ही चर्चा है। इस दौरान उम्मीदवारो के दौरो ने इन चुनावी रंग को गहरा कर दिया है।
चुनाव कार्यालयो मे छाई रौनक
बाड़मेर और जैसलमेर मे पार्टियो की ओर से खोले गए चुनावी कार्यालयो मे इन दिनो उत्सव सा माहौल है। यहां चुनावी रणनीति बनाते लोग समूह विचार विमर्श करते हुए या फिर जाातिगत वोटो पर चर्चा करने मे मशगूल कार्यकर्ताओ को देखा जा सकता है। यहां यह भी चर्चा हो रही है कि किस गांव व क्षेत्र मे कौनसे कार्यकर्ताओ की टीम जाएगी। चर्चाओ के इस दौर के बीच खोले गए चुनावी कार्यालयो मे चहल-पहल देखी जा सकती है।
ये है चुनावी मैदान मे
नामांकन वापस लेने के बाद अब बाड़मेर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस से मेवाराम, भाजपा से डॉ प्रियका चौधरी, के अलावा निर्दलीय डॉ मृदुरेखा चौधरी, कम्युनिस्ट पार्टी से नानकदास धारीवाल, जागो पार्टी से लालचंद गोदारा, बनाराम दर्जी, निर्दलीय, भवानीसिंह, बसपा के चन्द्र प्रकाश, निर्दलीय हरीश, शिव सेना के हुकमीचन्द, भारतीय युवा शक्ति के मदन मोहन, निर्दलीय शंकरलाल तथा निर्दलीय सफी मोहम्मद तथा जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस से रूपाराम मेघवाल, भाजपा से छोटूसिंह भाटी, बसपा से हुकुमसिंह शेखावत के अलावा हरीश कुमार, रामनिवास छीपा, रोशनसिंह व भगवानसिंह चुनावी मैदान मे है।
शहरी क्षेत्रो मे चुनाव प्रचार करने के साथ दूर-दराज के गांव व ढाणियो तक पार्टी प्रत्याशियो ने युद्ध स्तर पर अपनी कार्ययोजना को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया है। जिले के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी चुनावी रंग जमने लगा है। चाय की थडियो से लेकर गली-मोहल्ले व चौपालो पर हर जगह चुनावो की ही चर्चा है। इस दौरान उम्मीदवारो के दौरो ने इन चुनावी रंग को गहरा कर दिया है।
चुनाव कार्यालयो मे छाई रौनक
बाड़मेर और जैसलमेर मे पार्टियो की ओर से खोले गए चुनावी कार्यालयो मे इन दिनो उत्सव सा माहौल है। यहां चुनावी रणनीति बनाते लोग समूह विचार विमर्श करते हुए या फिर जाातिगत वोटो पर चर्चा करने मे मशगूल कार्यकर्ताओ को देखा जा सकता है। यहां यह भी चर्चा हो रही है कि किस गांव व क्षेत्र मे कौनसे कार्यकर्ताओ की टीम जाएगी। चर्चाओ के इस दौर के बीच खोले गए चुनावी कार्यालयो मे चहल-पहल देखी जा सकती है।
ये है चुनावी मैदान मे
नामांकन वापस लेने के बाद अब बाड़मेर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस से मेवाराम, भाजपा से डॉ प्रियका चौधरी, के अलावा निर्दलीय डॉ मृदुरेखा चौधरी, कम्युनिस्ट पार्टी से नानकदास धारीवाल, जागो पार्टी से लालचंद गोदारा, बनाराम दर्जी, निर्दलीय, भवानीसिंह, बसपा के चन्द्र प्रकाश, निर्दलीय हरीश, शिव सेना के हुकमीचन्द, भारतीय युवा शक्ति के मदन मोहन, निर्दलीय शंकरलाल तथा निर्दलीय सफी मोहम्मद तथा जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस से रूपाराम मेघवाल, भाजपा से छोटूसिंह भाटी, बसपा से हुकुमसिंह शेखावत के अलावा हरीश कुमार, रामनिवास छीपा, रोशनसिंह व भगवानसिंह चुनावी मैदान मे है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें