हाईकोर्ट में जीन्स, टी-शर्ट पर पाबंदी 
जोधपुर। 
हाई कोर्ट प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के केजुअल ड्रेस पहनने पर पाबंदी लगा दी है। रजिस्ट्रार प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब अधिकारी व कर्मचारी को फॉर्मल ड्रेस पहनकर आना होगा। हाईकोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी सामान्यत: जींस, टी-शर्ट या केजुअल ड्रेस में दफ्तर आ जाते हैं।
हाईकोर्ट प्रशासन ने इसे गरिमा के विपरीत मानते हुए पाबंदी लगाने का निर्णय किया है। राजस्थान हाईकोर्ट अराजपत्रित मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा ने हाईकोर्ट प्रशासन से कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि अभी कोई यूनिफॉर्म निर्धारित नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top