आसाराम रोज करता था सेक्स,बेटी देती थी पहरा
आसाराम रोज करता था सेक्स,बेटी देती थी पहरा

जोधपुर।
नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जेल की हवा खा रहे आसाराम के बारे में नया खुलासा हुआ है। जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ सेशन कोर्ट में जो 1021 पन्नों की चार्जशीट दायर की है,उसके मुताबिक आसाराम आदतन यौन अपराधी है। वह हर रोज सेक्स करता था। 
पूर्व साधकों और गवाहों के बयानों के मुताबिक आसाराम महिला साधकों से जबरन करवा चौथ का व्रत रखवाता था। चार्जशीट के अनुसार आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं ने तीन से चार महिला महिलाओं का गुप्त दल बना रखा था,जो लड़कियों का ब्रैन वॉश करती,ताकि वे बाप-बेटे की हवस को पूरा करने के लिए तैयार हो जाए। 
नारायण साईं अपने पिता की हवस मिटाने के लिए लड़कियों का इंतजाम करता था। जब आसाराम सेक्स कर रहा होता तब उसकी बेटी भारती कुटिया के बाहर पहरा देती थी। आसाराम पीडिताओं को समर्पण करने के लिए कहता। आसाराम कहता,मैं ब्रह्म ज्ञानी हूं। मैं कभी पाप नहीं कर सकता।
चार्जशीट में बताया गया है कि आसाराम अपने आश्रमों में सेक्स रैकेट भी चलाता था। अपने नाजायज कामों को छिपाने के लिए उसने प्रवचन की आड़ ले रखी थी। पूर्व साधकों के मुताबिक नारायण साईं टाइगर की खाल पर बैठकर साधना करता था। 
चार्जशीट के अनुसार आसाराम ने विभिन्न कंपनियों में करीब 45 करोड़ रूपए निवेश कर रखे हैं। आसाराम के परिवार ने कर चोरी कर हजारों करोड़ रूपए बनाए और जमीनों पर कब्जा किया। आसाराम लोगों को ब्याज पर उधार पैसे भी देता था। चार्जशीट के 22 पन्नों में आरोपों को साबित करने के लिए साक्ष्य दिए गए हैं। चार्जशीट के साथ 121 संलग्नक हैं। अभियोजन पक्ष ने 58 लोगों को गवाह बनाया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top