पीएम की रामलीला मैदान में सभा आज 
जयपुर। 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरूवार को रामलीला मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी बुधवार को दिनभर जुटे रहे।
शाम को केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी, प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामथ व चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने सभा स्थल का जायजा लिया। उधर, ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए सांसद महेश जोशी व लालचंद कटारियों को कमान सौंपी गई है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में पिछले दिनों प्रधानमंत्री की जयपुर मेट्रो ट्रेक के उद्घाटन के दौरान हुई सभा में रही कम भीड़ को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को 2 से 5 हजार तक भीड़ सभा स्थल पर लाने का लक्ष्य दिया गया है।
उधर, प्रधानमंत्री के जयपुर आगमन की तैयारी को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आने व जाने के समय पर रिर्हसल की। रिर्हसल के दौरान काफी समय पहले पुलिस के रास्ता रोकने व वाहन चालकों से दुर्व्यवहार करने को लेकर कहासुनी हुई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top