चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन , सैकड़ों का हुआ उपचार
बाड़मेर।
बाड़मेर के गुड़ामालानी क्षेत्र के रतनपुरा गाँव में केयर्न इंडिया और स्माइल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया। इस शिविर में शिशु रोग, स्त्री रोग एवं सामान्य रोगो की जांच अनुभवी चिकित्सको के द्वारा की गई और जांच के बाद उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। स्माईल फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सीताराम नैण ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में केयर्न इंडिया के सहयोग से कुल 368 मरीजो की निशुल्क जांच एवं उपचार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , हेल्पेज इंडिया , केयर्न इंडिया और स्माइल फाउंडेशन द्वारा संचालित किये जा रहे पधारो म्हारी लाडो कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों की समाज में वर्त्तमान स्थिति को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये साथ ही साथ छोटी छोटी बेटियों का जन्म दिन भी मनाया गया। इस मौके पर केक काट कर बेटियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई और केयर्न के सौजन्य से उन्हें उपहार प्रदान किये गये। इस मौके पर केयर्न इंडिया के सुमन तालुकदार , टॉड , जॉन , क्रिश , केप्टन जोधाराम , केप्टन विकास, केप्टन प्रह्लाद सिंह एवं सरपंच टीकमा राम बतौर अतिथी मौजूद रहे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top