पुलिस ढूंढ रही जमीन पर,आकाश में साई!
जोधपुर/सूरत।
साई के लगातार हाथ से फिसलने से हैरान पुलिस को पता चला है कि वह अपना लोकेशन बदलने के लिए निजी हैलीकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन की सेवाएं ले रहा है। पुलिस ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है। सूरत में 6 अक्टूबर को नारायण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद उसकी खोज में देश के दस राज्यों में सौ से अधिक छापे मार चुकी पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर उस पर पांच लाख रूपए का इनाम रखा है। पुलिस ने उसकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
इनपुट मिले हैं
नारायण सांई के लगातार तेजी से लोकेशन बदलने को लेकर हमें इनपुट मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह निजी हैलीकॉप्टर या चार्टर्ड प्लेन का उपयोग कर रहा है।-राकेश अस्थाना शहर पुलिस आयुक्त, सूरत
हार्ड डिस्क में मिलेगा ब्यौरा
नारायण सांई की संपत्ति का आकलन करने मेें जुटी सूरत पुलिस की टीम ने गुरूवार को अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम से बरामद की गई 34 कंप्यूटर हार्ड डिस्क तथा 5 पेन ड्राइव को फोरेन्सिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को इन हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव में नारायण सांई तथा आसाराम की दस हजार करोड़ रूपए से भी अधिक की संपत्ति का ब्यौरा मिलने के आसार हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें