फ्री दवा योजना पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा 
जयपुर। 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव ने कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को उनकी नि:शुल्क दवा योजना को लेकर दिए विज्ञापन को कांग्रेस की बौखलाहट बताया है। उन्होंने कहा कि यह सच है कि पिछले पांच साल के कुशासन के कारण राजस्थान की जनता की हालत को देखकर वसुंधरा राजे के मन में संवेदना है। 
अपनी सुराज संकल्प यात्रा के दौरान जब उन्होंने पाया कि राजस्थान में नि:शुल्क दवा के नाम पर गरीबों के साथ मजाक हुआ। यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजीकृत रोगियों को नि:शुल्क दवा के नाम पर जो दवाईयां दी न तो गुणवत्ता वाली थी और ना ही बीमारी से निजात दिलाने वाली थी। 
सरकारी अस्पतालों में दवाओं के उचित वातानुकुलित भण्डारण व्यवस्था नहीं होने के कारण जो दवाईयां दी गई वो गुणवत्ता खो बैठी। कुछ दवाओं में कांच का मिश्रण पाया गया। उनके बारे में कांग्रेस राजस्थान की जनता से माफी क्यों नहीं मांगती। कांग्रेस जवाब दे कि उनकी सरकार ने दवाईयों के भण्डारण की व्यवस्था कर रखी थी। सरकार यह भी जवाब दे कि दवाईयों पर वितरण एवं परीक्षण की तारीख गायब क्यों थी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top