एटीएम सुरक्षा पर सबसे बड़ी चूक ! 
जयपुर। 
दिल्ली में एक एटीएम बूथ में महिला पर जानलेवा हमले की घटना के बाद राजस्थान की राजधानी में एटीएम बूथ पर सुरक्षा इंतजामों की गंभीर चूक सामने आई है। एटीएम पर सुरक्षा मामले में खुद पुलिस इस घटना को बैंक की घोर लापरवाही मान रही। दरअसल, लूट के इरादे से कुछ बदमाशों ने एक बैंक एटीएम में जबरदस्त तोड़फोड़ की लेकिन बैंक को दो दिन तक मामले की जानकारी तक नहीं हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सांगानेर सदर थाना क्षेत्र स्थित एक एटीएम बूथ में चोर घुस गए। चोरों ने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ भी की, लेकिन चोरी करने में असफल रहे। बावजूद इसके बैंक प्रबंधन को दो दिन तक घटना की जानकारी नहीं हुई। 

पुलिस ने बताया कि बैंक प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है जबकि घटना बुधवार रात्रि की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना इंस्पेक्टर ताराचंद ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि 12 मील वाटिका रोड पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ था। बुधवार रात्रि करीब सवा 11 बजे कुछ बदमाश एटीएम बुथ में घुस गए। उन्होंने एटीएम मशीन का एसएनजी लॉक, फ्रंट हुडडोर, कॉस्मेटिक डोर व कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि चोर सेफ तोड़ने में सफल नहीं हो सके, जिससे रूपए बच गए। 

पुलिस ने बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। बैंक की ओर वैशाली नगर निवासी मनीष्ा पांडे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके अनुसार दो-तीन बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया।

दिन में शुरू हुआ रात में लूटने पहुंचे

एटीएम के शुभारंभ के साथ ही चोरों ने इस पर नजर रखी थी। क्योंकि बुधवार सुबह ही एटीएम शुरू किया गया था और रात्रि में चोर आ धमके। एटीएम बूथ पर कोई गार्ड भी नहीं था। पुलिस के अनुसार एटीएम में करीब छह लाख रूपए की राशि होना बताया गया था। हालांकि बैंक प्रबंधन अभी उसकी जांच कर रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top