हेमाराम को लेकर संशय बरकरार!
बाड़मेर।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने को लेकर गुरूवार शाम तक संशय बरकरार रहा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धोरीमन्ना व गुड़ामालानी के अध्यक्षों ने दावा किया कि गुरूवार को जिला मुख्यालय पर हुई बैठक में हेमाराम ने गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की हामी भर दी, लेकिन स्वयं हेमाराम ने बताया कि उनका चुनाव लड़ने का मानस नहीं है। कार्यकर्ताओं की भावना अपनी जगह है।
ब्लॉक कांग्रेस धोरीमन्ना के अध्यक्ष दिनेश कुलदीप व गुड़ामालानी अध्यक्ष पताराम कलबी ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर स्थित हेमाराम चौधरी के फार्म हाऊस पर विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी के जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू, पूर्व प्रधान ताजाराम व गंगाराम आदि के नेतृत्व में सभी ने हेमाराम चौधरी से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया, लेकिन चौधरी ने नए चेहरे को मौका देने की बात कही, जिसे बैठक में मौजूद लोगों ने स्वीकार नहीं किया।
दिनेश कुलदीप ने दावा किया कि अंतत: हेमाराम को चुनाव लड़ने के लिए मना लिया गया। उनके हां कहने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए मुहूर्त निकलवाया गया। इसके अनुसार शुक्रवार को नामांकन फार्म उठाया जाएगा। नामांकन की तिथि पार्टी के टिकट जारी करने के बाद तय होगी। कुलदीप ने बताया कि बैठक के बाद पटाखे फोड़ व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।
मैंने हां नहीं किया है
गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने के लिए कहा, लेकिन मैंने नए चेहरे को मौका देने की बात कही। उनके ज्यादा कहने पर मैंने इतना जरूर कहा कि विचार करूंगा, लेकिन हां नहीं कहा। अभी तो पार्टी ने टिकट ही जारी नहीं किया है तो नामांकन भरने की बात कैसे हो सकती है। मैंने पार्टी नेताओं को बता दिया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता। अब निर्णय पार्टी को करना है। -हेमाराम चौधरी,राजस्व मंत्री व विधायक गुड़ामालानी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें