सिवाना के बाद पचपदरा में विरोध, असंतुष्ट कांग्रेसी लामबंद

बालोतरा। 
एक दिसम्बर को होने विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलो ने बाड़मेर ज़िले की छ विधानसभा में प्रत्याशीयो की घोषणा के साथ कही धीमी आवाज में तो कही तेज तेवर में पार्टी दवरा दी गयी टिकटों का विरोध कर रही है और कुछ एक उम्मीदवारो ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी बनने की तैयारी कर ली है इस खड़ी में पचपदरा से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक मदन प्रजापत के विरोध में असंतुष्ट खेमा लामबद्ध हो गया है। असंतुष्ट धड़े ने अपनी ओर से बागी प्रत्याशी तय कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। एक कार्यक्रम में गुरूवार को असंतुष्टों के इकटा होने की जानकारी पर कांग्रेस प्रत्याशी मान मनौव्वल के लिए वहां पहुंचे, लेकिन विरोध व असंतुष्टों के दो टूक जवाब की वजह से उन्हें लौटना पड़ा।
पचपदरा रोड स्थित एक होटल के उद्यान में हुई बैठक में बड़ी संख्या में असंतुष्ट मौजूद थे। बताया यह जा रहा था कि आयोजन तिलवाड़ा के पूर्व सरपंच के पुत्र जन्म की खुशी में रखा गया है, लेकिन हकीकतन यहां विधायक से असंतुष्ट कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे थे। इसकी जानकारी होने पर मदन प्रजापत अपने कुछ समर्थकों के साथ यहां पहुंचे। लेकिन असंतुष्टों ने उन्हें आयोजन स्थल की गली के मुहाने पर ही रोक दिया।

नहीं हुए राजी
असंतुष्ट कांग्रेसी भूराराम जांणी, पूर्वब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा चौधरी, पार्षद नरसिंग प्रजापत, राजू बोहरा, जीतमल सुथार, पारस तीरगर, गोपाराम पालीवाल, जुगराज वडेरा व बागी प्रत्याशी अब्दुल रहमान मोयला ने कांग्रेस प्रत्याशी को दो टूक कहा कि न तो वे उनके किसी कार्यक्रम में दखल अंदाजी कर रहे हैं और न ही वे अपने कार्यक्रम में किसी की दखलअंदाजी सहन करेंगे। हालांकि मदन प्रजापत ने खूब मान मनौव्वल की कोशिश की, लेकिन प्रयास नाकाम रहा। 

सभा में ठोकी ताल 
बैठक में असंतुष्टों ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली। भूराराम जांणी ने कहा कि विधायक मदन प्रजापत ने अपने कार्यकाल में परम्परागत कांग्रेसियों से प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की। यही वजह है कि आज उन्हें यह स्थिति देखनी पड़ रही है। पार्षद नरसिंगराम प्रजापत ने कहा कि मदन प्रजापत ने जनाधार विहीन लोगों को साथ लेकर सिर्फ अपनी स्वार्थपूर्ति की है। कांग्रेस मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ. मानवेन्द्रसिंह परिहार ने कांग्रेस प्रत्याशी पर विभिन्न आरोप लगाए। मांजीवाला सरपंच कुंपाराम पंवार ने कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्थानीय चुनावों में कांग्रेसजनों को हराया।
मोयला समाज के प्रदेश अध्यक्ष शौकत मोयला ने भी संबोधित किया। बागी प्रत्याशी अब्दुल रहमान मोयला ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार परम्परागत कांग्रेसी हैं, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने उनके साथ ऎसा व्यवहार किया कि उन्हें असंतुष्ट बनने पर मजबूर होना पड़ा। इस अवसर पर हुकमसिंह दूदवा, मुख्त्यार अली, कालू मेघवाल, हनुमान मेघवाल, युसुफ तेली, जुगराज वडेरा, नगाराम गोदारा, चुन्नाराम चौधरी, केशाराम, चेलाराम बुड़ीवाड़ा, सुभाष जोशी, खानूसिंह राजपुरोहित, घेवरराम भील, राणाराम मेघवाल, सुरेश टाटा, राजू बोहरा, गोपाराम पालीवाल, चतराराम सुथार, पीराराम चौधरी, गुलाब खां मोयला सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top