जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने गुरूवार को जयपुर में सीएम हाउस पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग डेढ़ घंटे चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच किस बात को लेकर चर्चा हुई ये खुलासा नहीं हो पाया। कर्नल बैंसला ने मुलाकात के बाद भी केवल यहीं कहा कि मुख्यमंत्री के साथ मुद्दे पर चर्चा हुई लेकिन किस मुद्दे पर ये राज नहीं खोला।
गौरतलब है कि कर्नल बैंसला गुर्जर आरक्षण को लेकर वसुधंरा राजे और गहलोत सरकार के कार्यकाल में आंदोलन कर चुके हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में बैंसला भाजपा के टिकट पर टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की ओर से गुर्जर समाज को टिकट में उचित प्रतिनिधित्व देने और घोषणा पत्र में गुर्जर आरक्षण को शामिल करने पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि प्रहलाद गंुजल को भाजपा द्वारा कोटा उत्तर से उम्मीदवार बनाने के बाद बदले समीकरणों को लेकर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की।
बैंसला इससे पहले कई बार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे से भी मिल चुके हैं। दोनों के बीच ज्यादातर मुलाकातें दिल्ली में हुई है। सूत्रों के अनुसार बैंसला दोनों पार्टियों का गुर्जर आरक्षण पर रूख जानना चाहते हैं। इसके बाद ही वे अपने समर्थन की घोषणा करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें