रूपाराम का ग्रामीण क्षेत्र में जनसम्पर्क जारी’’
दिनांक 24 नवम्बर
जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम जन सम्पर्क के दौरान आज फिर भारी उत्साह देखने को मिला। आज अपने जनसम्पर्क की शुरूआत थाईयात से करते हुये बासनपीर, भागू का गांव, बडोडा गांव, मूलाना, रिदवा, हमीरा, काणोद, हड्डा, बोहा, नेहड़ाई, अर्जुना, सुल्ताना, पीटीएम, 113 आरडी, 80 पीडी, बाहला, रेहरूण्ड, टीबा मुन्नाटीबा, टीबा ढाणी एवं हमीरनाडा आदि गांवो, एवं इनसे लगती ढाणियो में जनसम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोष एवं खुषी की लहर छाई हुई थी। कांगे्रस प्रत्याषी के साथ पूर्व विधायक गोरधन कल्ला, यूआईटी चैयनमेन उम्मेदसिंह, प्रधान मूलाराम चैधरी, राणजी चैधरी, ओबीसी अध्यक्ष मदनसिहं रूपचन्द सोनी, एवं डाॅ. रामजीराम आदि मुख्य पदाधिकारी थे। रूपाराम की जन सम्पर्क में पर भीड साथ इन ग्रामों के स्थानीय कार्यकर्ताआंे का हूजूम था। गांवो में महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर कांगे्रस प्रत्याषी का स्वागत किया।
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें