टेट अभ्यर्थियों को मिल सकता है सुकून 
जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी नेट परीक्षा के एक ही दिन होने पर परेशान हो रहे अभ्यर्थियों को सुकून मिल सकता है। दोनों ही परीक्षाएं 30 दिसम्बर को हैं। 

संभवत: बोर्ड की ओर से टेट परीक्षा की तिथि को आगे किया जा सकता है। इस संदर्भ में अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन विभिन्न स्तरों पर चर्चा शुरू हो गई है और स्थितियों का आकलन करते हुए परीक्षा को आगे किया जा सकता है। इस संदर्भ में सोमवार को अजमेर में होने वाली बोर्ड की एक बैठक में विचार किया जाएगा।

बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि अभी तक टेट को लेकर न्यायालय में कई मामले भी चल रहे हैं, जिनमें स्थिति अगले माह स्पष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश होने के कारण परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था से जुड़ी कुछ समस्याएं भी आ सकती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top