कांस्टेबल की बीवी को भी नहीं बख्शा... 
जयपुर। जालसाजों ने चांदपोल स्थित एक एटीएम बूथ में कांस्टेबल की पत्नी के कार्ड से 10 हजार रूपए निकाल लिए और मजे से वहां से भाग निकले। जब एटीएम की पर्ची से निकले और अपने पास रखे रूपए का मिलान किया तो पीडिता को पता चला कि वह ठगी का शिकार हुई है। उससे दो युवक पूरे 10 हजार रूपए लेकर भाग गए हैं।
यह मामला हुआ आईजी जयपुर जोन दफ्तर में तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार यादव की पत्नी के साथ। उनकी पत्नी 20 नवम्बर को चांदपोल गई थीं। जरूरत पड़ने पर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रूपए निकाले। बूथ में दो अन्य युवक मौजूद थे। युवकों ने तकनीकी मदद के नाम पर उनके एटीएम से रूपए निकाले और उन्हें एटीएम थमाकर निकल गए। मनोज ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
उधर, बाईस गोदाम स्थित राम मंदिर के पास पंजाब नेशनल बैंक के ही एक एटीएम मशीन पर तोड़-फोड़ कर रूपए निकालने की कोशिश की गई। एसआई भवानी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात में मशीन की स्क्रीन से छेड़छाड़ की गई। सुबह ग्राहक पहुंचे तो उन्हें स्क्रीन टूटी व मशीन क्षतिग्रस्त मिली। हालांकि रूपए बच गए। 

एटीएम कम्पनी के अधिकारी सिविल लाइंस निवासी राजेश कुमार ने सोडाला थाने में रिपोर्ट कराई। एटीएम केबिन में लगे कैमरे काफी दिनों से खराब हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top