प्रेम-प्रसंग के चलते एयरपोर्ट पर हंगामा 
जयपुर। एक निजी एयरलाइंस के दो कर्मचारियों में प्रेस प्रसंग के कारण रविवार को हवाईअड्डे पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी का एक शादीशुदा पुरूष्ा कर्मचारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

प्रेम-प्रसंग के चलते पुरूष्ा कर्मचारी अपने घर भी नहीं जाता था। जब इस तरह कई दिन बीत गए तो पुरूष्ा कर्मचारी की पत्नी ने रविवार को एयरपोर्ट पर आकर हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की जानकार मिलते है एयरपोर्ट प्रशासन भी सक्रिय हो गया और टर्मिनल मैनेजर सहित एयरपोर्ट के अन्य अधिकरियों ने पुरूष्ा कर्मचारी को समझा बुझाकर उसकी पत्नी के साथ घर भेजा। 

गौरतलब है कि पिछले साल सीआईएसएफ के एक सिपाही के साथ ऎसा ही मामला था। सिपाही की पत्नी ने एयरलाइन के महिला कर्मचारी की पिटाई कर दी थी। इस बात पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था।  


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top