डा. प्रियंका चौधरी सोमवार को पर्चा दाखिल करेगी
बाड़मेर
’छत्तीस कौम को साथ लेकर उनकी मंषा अनुरूप नीतिगत विकास कार्य करवाए जाएंगे। भाजपा ने हमेषा से ही देष को मजबूत बनाने का कार्य किया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल में विकास की गंगा बहा दी थी। चाहे रोजगार हो या, चिकित्सा, षिक्षा, सड़क, पेयजल उपलब्धता, बिजली उत्पादन का कार्य हो, भाजपा की सरकार ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्य किए है। भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रधानमंत्री पद के भाजपा पार्टी की ओर से दावेदार नरेन्द्र मोदी को और अधिक मजबूती प्रदान करें। ‘
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने रविवार को बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की कई ग्रामों पंचायतों, राजस्व गांवो व शहर के कई मौहल्लों में जन संपर्क अभियान के दौरान कही। डा. प्रियंका चैधरी ने रविवार को नांद, बिषाला, हाथीतला, भादरेष व शहर के ढाणी बाजार, नेहरू नगर आदि इलाकों में जन संपर्क किया। इस दौरान इनके साथ पूर्व सरपंच मोबताराम, नीम्बाराम, चिमाराम कड़वासरा, चैनाराम बेनीवाल, जवाहरलाल नेहरू आदि मौजीज लोग रहे।
डा. प्रियंका सोमवार को करेगी पर्चा दाखिलः बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेगी। उन्होंने आह्वान किया कि इस दौरान अधिक से अधिक लोग षिरकत करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें