धनदे को टिकट मिलने पर आतिषबाजी कर खुशी जताई
बाड़मेर। 
जैसलमेर विधानसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप मंे रूपाराम धनदे को टिकट मिलने पर बाड़मेर मंे उनके समर्थकांे एवं मेघवाल समाज के युवा कार्यकर्ताआंे ने रविवार शाम आतिशबाजी कर खुशी जताई।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कब्रिस्तान के समीप धनदे के समर्थकांे ने आतिशबाजी की। इस दौरान मिठाई बांटकर धनदे को टिकट मिलने पर खुशी जताई गई। समाजसेवी खेतेश कोचरा, जोगाराम मंगल महाबार, जयराम, जगदीश सिंहटा, घनश्याम धनदे, हरीश पंवार, देवाराम बोसिया, उदाराम मंगल, शैतान, रूगाराम परिहार, पीतांबर पन्नू समेत कई गणमान्य नागरिकांे ने धनदे को टिकट दिए जाने पर खुशी जताई। इस दौरान मेघवाल युवा समाज अध्यक्ष खेतेश कोचरा ने कहा कि धनदे राजस्थान के विकास के लिए समर्पित रहे है। अब जनप्रतिनिधि के रूप मंे वे बेहतर तरीके से योजनाआंे के निर्माण एवं क्रियान्वयन का कार्य कर सकेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top