
अमरीका के बदले सुर, मोदी पीएम बनें तो साथ काम करने को तैयार
वाशिंगटन।
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को लेकर अमरीका के रूख में नरमी आई है। अमरीका ने कहा है कि अगर भाजपा 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आती है और मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह उनके साथ काम करने को तैयार है।
ओबामा प्रशासन के एक अधिकारी ने यह बात कही है। अधिकारी ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के साथ काम करेंगे। इस संबंध में कोई सवाल नहीं होना चाहिए। चुनाव के जो भी नतीजें आएं,दि्वपक्षीय संबंधों पर उनका कोई असर नहीं पड़ेगा। मोदी का वीसा कोई मुद्दा नहीं है। यह भारतीय मीडिया की ओर से क्रिएट किया गया है।
अमरीकी सरकार के लिए यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। मोदी को वीसा के लिए आवेदन करना होगा,हम उसकी समीक्षा करेंगे। मोदी ने वीसा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है। अमरीकी अधिकारी से पूछा गया था कि आपने कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अमरीका के बहुत अच्छे संबंध हैं। अगर अगले साल मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो क्या अमरीकी सरकार के लिए परेशानी होगी?
इस पर अधिकारी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार से भी हमारे अच्छे संबंध थे। अमरीका और भारत के संबंध स्थायी हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अमरीका में किसकी सरकार है। हमारा मानना है कि भारत में बहुदलीय व्यवस्था है और सभी पार्टियां इसका समर्थन करती है। हमें उम्मीद है कि संबंध जारी रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें