सचिन की विदाई का श्रेष्ठ आगाज, भारत कोलकाता टेस्ट जीता
सचिन की विदाई का श्रेष्ठ आगाज, भारत कोलकाता टेस्ट जीता
कोलकाता। 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को विदाई देने के लिए वेस्टइंडीज से खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की शंृखला के पहले टेस्ट में तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने मेहमान टीम को पारी और 51 रन से हरा दिया। बेहतरीन शतक बनाने के लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 
वेस्टइंडीज को करारी मात देते हुए टीम इंडिया ने सचिन को जीत का तोहफा दिया। मैच के हीरो रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी रहे। इस जीत के साथ ही भारत सिरीज में 1-0 से आगे हो गया है। दूसरा और अंतिम मैच 14 नवंबर से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सचिन का 200वां और आखिरी टेस्ट होगा।

ऎसे मिली विंडीज को हार
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली इनिंग में 234 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 453 रन बनाए। विंडीज बल्लेबाजों के लिए भारत की बढ़त को हासिल कर पाना नामुमकिन साबित हुआ और टीम 168 रन पर ढेर हो गई।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक 37 रन डैवेन ब्रावो ने बनाए। शिवनारायण चन्द्रपॉल 31 रन बनाकर नाबाद रहे। गेल ने 33 रन और पॉवेल ने 36 रन बनाए। वेस्टइंडीज के आçºरी 5 विकेट तो 18 रन के अंतराल में गिर गए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 47 रन देकर वेस्टइंडीज के 5 विकेट गिराए। अश्विन ने 3 विकेट लिए। एक विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में गया। 

खेल के हर क्षेत्र में भारत पड़ा भारी 

वेस्टइंडीज की तरफ से कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका, वहीं गेंदबाज शेन शिलिंगफोर्ड ने पहली इनिंग्स में 6 विकेट चटके। दूसरी ओर भारत की तरफ से पहली पारी में डेब्यूटेंट रोहित शर्मा ने 177 रन, अश्विन ने 124 रन और कप्तान एमएस धोनी ने 42 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शमी ने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट और अश्विन ने 5 विकेट चटके। 

शमी ने की अश्विन की बराबरी

टेस्ट करियर के पहले मैच में ही मोहम्मद शमी ने 9 विकेट लेकर पर्दापण टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में दूसरे स्थान की बराबरी कर ली। समी ने पहली पारी में 4 और दूसरी में 5 विकेट लेकर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की। इन दोनों खिलाडियों से पहले स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ वर्ष 1988 में दोनों पारी में 16 विकेट लिए थे। यही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पदार्पण टेस्ट में 9 विकेट लिए थे।

गेंदबाजी में आया सुधार

ऑस्टे्रलिया के साथ हाल ही खत्म हुई वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की खासी आलोचना हुई थी। उसकी भरपाई इस सीरीज के पहले ही टेस्ट मे देखने को मिली। मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम इंडिया को मैच जिताने वाले दो मजबूत गेंदबाज मिल गए हैं। जहां अश्विन ने मैच की दोनों पारियों में कुल 5 विकेट चटके, वहीं बल्ले से कमाल दिखाते हुए 124 रन की शानदार पारी भी खेली। बेशक उनकी इस पारी ने मैच भारत की जेब में डालने में बड़ी भूमिका अदा की है। 

तीन बार विवादित डिसमिसल का शिकार बना भारत

इंग्लैंड के अंपायर निजेल लियॉन्ग से भारतीय खिलाडियो के साथ साथ भारतीय दर्शक भी जरूरी नाखुश होंगे। लियॉन्ग ने मैच के दूसरे दिन सचिन को पगबाधा आउट करार दिया। हालांकि टीवी रीप्ले में यह साफ दिखाई दिया कि सचिन आउट नहीं थे ओर गेंद ऑफ स्टम्प से कुछ इंच ऊपर थी। लियॉन्ग के दूसरे शिकार बने रोहित शर्मा। रोहित अपने दोहरे शतक और फैब - 5 क्लब से महज 23 रन दूर थे जब परमॉल की गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। परमॉल की गेंद जिस तरह से पैड से टकराई थी, उससे साफ था कि वह ऑफ स्टम्प से नहीं टकराती। खराब अंपायरिंग के तीसरे शिकार बने भुवनेश्वर कुमार। रीप्ले में बल्ले के अंदरूनी किनारा लगने के कोई संकेत नहीं थे और ऎसी दुविधा की स्थिति में फायदा अक्सर बल्लेबाज को मिलता है लेकिन भारतीय अंपायर विनीत कुलकर्णी ने उन्हें आउट करार दिया।

सचिन की पत्नी अंजली रही मौजूद

यह मैच सचिन तेंदुलकर के करियर का 199वां टेस्ट है और इसके बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 14-18 नवंबर को होने वाले उनके 200वें टेस्ट व सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। पहले दिन सचिन की पत्नी अंजली भी स्टेडियम में पहुंची।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top