मृदुरेखा चौधरी ने बाड़मेर विधानसभा से निर्दलीय नामांकन भरा 

बाड़मेर 
एक दिसम्बर को होने राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज मृदुरेखा चौधरी ने शुक्रवार की रोज निर्दलीय नामाकन पर्चा दाखिल किया।
चौधरी के निवास स्थान पर सुबह से ही बाड़मेर विधानसभा से सेकड़ो कि तादाद में लोग आने लगे और चौधरी ने मुहर्त के हिसाब से बाहरह बजे एक फॉर्म जमा करवाया और दो बजे के करीब अपने समर्थको के साथ अपने निवास स्थान से रैली निकाल सैकड़ो समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट में पहुची और दूसरा नामाकन दाखिल किया इससे पूर्व बाड़मेर विधानसभा से भाजपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने बुधवार कि रोज बीजेपी के आलाकमान को इस्तीफा भेज दिया और मृदुरेखा चौधरी  ने कहा नामाकन दाखिल करने के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में मुझे भरोसा नहीं जताया और वशवाद के आधार पर टिकट दी है इस लिए मेने आज निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामाकन पर्चा भरा और बीजेपी पर वशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने वशवाद को बढ़ाते हुए गगाराम कि पोती को टिकट दी है चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पराजित होने के पीछे गगाराम चौधरी का हाथ है और पिछली बार मुझे पार्टी ने टिकट दी गयी और मेरे द्वारा और मेरे समर्थको द्वारा गगाराम जी मनाने कि भरपूर कोशिस कि गयी लेकिन गगाराम ने मुझे बेइजत करते हुए मेरा साथ देने से इंकार कर दिया और जाट पंचायत के अंदर मुझे बाइक खीच कर मुझे बोलने से रोका और मुझे बेइजत किया गया, पत्रकारो द्वारा पूछा गया कि सुनने में आ रहा है की पार्टी दबाव या फिर किसी और के दबाव में आकर आप अपना नामाकन वापिस ले लोगे इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि में किसी के दबाव में आकर या किसी प्रभोलन में आकर पर्चा वापिस नहीं लुंगी मुझे बाड़मेर विधानसभा कि जनता ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया और में चुनाव लड़ोगी 

आज दो उम्मीदवारो ने पर्चे भरे 

शुक्रवार तक बाड़मेर विधानसभा से दो उम्मीदवारो ने दो-दो पर्चे दाखिल किये दो- दो पर्चे दाखिल करने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नानकदास धारीवाल और निर्दलीय पर्चा भरने वाली मृदुरेखा चौधरी है 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top