दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि की सुविधा मिलेगी
जैसलमेर, 
निर्वाचन विभाग द्वारा जिले के दृष्टिहीन मतदाताओं को मतदान में कोई असुविधा नही हो यह सुनिष्चित करने के लिए दृष्टिहीन मतदाताओं को ब्रेल लिपि में मतदान करने की सुविधा प्रदान की हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार बैलेट यूनिट पर लगाये जाने वाले न्यूमरिक स्टीकर भारत इलेक्ट्रोनिक लि. बैंगलोर से मुद्रित करवाकर उपलब्ध हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद प्रारूप 7 ए के अनुसार (जिस प्रकार से बैलेट यूनिट पर लगाने के लिए मतपत्र मुद्रित किये जायेगे) डमी बैलेट शीट का मुद्रण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी 16 नवम्बर 2013 को अभ्यार्थिताए वापस लेने की अंतिम तिथि के तुरंत बाद जिले से विषेष वाहक भेजकर उम्मीदवारों की सूची राजस्थान नैत्रहीन कल्याण संघ जयपुर के अधीन कार्यरत प्रिटिंग प्रेस को भेजेगे तथा उक्त प्रेस मतदान केन्द्रो की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए डमी बैलेट शीट मुद्रित कर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि डमी बैलेट मुद्रण के लिए विषेष वाहक भिजवाना सुनिष्चित करे तथा रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बैलेट यूनिट पर न्यूमरिक स्टीकर लगाने के विषय में तथा मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही तथा अन्य निर्देष संलग्न किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी के द्वारा दृष्टिहीन मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का लेखा सबंधित रिटर्निंग अधिकारी को मतदान के बाद जमा करायी जाने वाले अन्य सामग्री के साथ प्रेषित करना होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top