जैसलमेर में चौथे दिन 5 अभ्यर्थियों ने 6 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
जैसलमेर
विधानसभा चुनाव 2013 के अंतर्गत जिले की जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भरने के चैथेे दिन शुक्रवार को 5 अभ्यर्थियों ने 6 नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर के समक्ष प्रस्तुत किए है। पोकरण विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को एक भी प्रत्याषी द्वारा नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के चैथे दिन शुक्रवार को 132-जैसलमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5 अभ्यर्थियों ने 6 नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए है।
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर गजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि शुक्रवार को जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से सांग सिंह ने दो नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए जिसमें एक भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार जलालुदीन, सुजानसिंह, भगवानसिंह, रघुवीरसिंह ने निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में एक-एक नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें