
नागौर राजस्थान का दिल : राजे
नागौर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मंगलवार को नागौर प्रत्याशी हबीबुर्रहमान के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं को हर तरह से लुभाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मैंने नागौर को राजस्थान का दिल माना है और मैंने अपना दिल आपको दिया है।
आप हबीबुर्रहमान को जिताकर भेजो, हम अपने वादे निभाएंगे। राजे ने कहा कि झूठे आश्वासन देना कांग्रेस की बपौती है। पिछले 65 वर्षो में कांग्रेस ने सिर्फ लड़ाने का प्रयास किया है। हिन्दू को मुसलमान और जाट को राजपूत से लड़ाया है। कांग्रेस ने जनता को झूठ और फरेब में लपेट कर राज किया है। अब यही काम नागौर में कर रही है। मुसलमान को मुसलमान से लड़ाने के लिए उन्होंने बासनी के शौकत अली को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन जनता उनकी चाल समझ चुकी है।
कांग्रेस गरीब को गरीब ही रखना चाहती है
वसुंधरा ने माइक पर आते ही तेजाजी, नगर सेठ बंशीवाला, सूफी संत हमीदुद्दीन नागौरी, जाम्भोजी महाराज, अमरसिंह राठौड़ आदि देवताओं की जय बोलते हुए सीधा सवाल किया, "मैं 36 कौम से पूछने आईहूं, आपके मन में क्या है? आपकी लड़ाई विकास है या गरीबी?" फिर खुद ही जवाब देते हुए बोलीं हम सब की लड़ाई गरीबी से है, लेकिन कांग्रेस गरीब को गरीब ही रखना चाहती है।
महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकते!
राजे ने कहा कि जो परिवार महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकता उन्हें राज करने का हक नहीं है। मैंने विधानसभा में इनकी भाषा सुनी है। ये लोग बहन-बेटी का ध्यान रखे बिना कुछ भी बोलते हैं। हमें महिलाओं की इज्जत का विशेष ध्यान रखना है। आप लोग मेरे साथ खड़े होंगे तो मुझे न तो झंडे की जरूरत रहेगी और न डंडे की। हम राजस्थान में सरकार बनाएंगे और विकास की गंगा बहाएंगे।
जेब भरते रहे कांग्रेसी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हमनें नागौर को हिमालय का पानी पिलाया है, लेकिन कांग्रेस पिछले पांच सालों में आस-आस के गांवों को भी पानी नहीं पिला सकी। मैं पूछती हंू इनके पैसे गए कहां तो जवाब मिलता है इनकी जेब में। देश व प्रदेश में महंगाईजबरदस्त बढ़ गई है। आम आदमी कह रहा है ये लोग कब जाएंगे। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
फिर बोलीं-चूंदड़ी की लाज आपके हाथ
वसुंधरा राजे को नागौर पहुंचने पर सभा स्थल पर नागौर जिला प्रमुख बिन्दू चौधरी, खींवसर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ मेहरिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने चूंदड़ी ओढ़ाई। सभा में राजे ने कहा कि ये चूंदड़ी आप सबकी ओर से ओढ़ाई गई है इसलिए इसकी लाज रखना भी आपके हाथ है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें