डा. प्रियंका चौधरी के पक्ष में कार्यकर्ताओ की ली बैठक
बाड़मेर
भाजपा नगर मण्डल बाड़मेर द्वारा पूर्व विदेश मंत्री जसंवतसिंह जसोल की अध्यक्षता में सिंधी धर्मशाला में एक
कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। भाजपा के राष्ट्रीय नेता पूर्व वित, विदेश, गृहमंत्री माननीय जसंवतसिह ने कहा कि भाजपा जातीगत से उपर छतीस कोम को साथ लेकर चलती है, सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद बूलाकर 1 तारीख मतदान के दिन सभी बुथोपर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का संकल्प हर कार्यकर्ता को लेना होगा।
कार्यकर्ता इस चुनाव की रिढ है मतदान केन्द्र तक लाना ही प्रथम बड़ा कार्य है कार्यकर्ताओं को उसकी रणनीती बनानी जरूरी है। इस कार्यकर्ताओ की बैठक में समाज सेवी तनसिंह चैहान पूर्व चैयरमेन बलराम प्रजापत पूर्व अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, वरिष्ट नेता रतनलाल बोहरा, पूर्व जिला महामंत्री अमृतलाल जैन, पूर्व जिलाकोषाध्यक्ष प्रकाश सर्राफ, प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी, नगर अध्यक्ष कैलाश मेहता महा मंत्री रमेश गौड ने सभा का संचालन किया। सभा को श्री रामसिंह बोथीया अशरफ अली खिलजी, ने संबोधित किया अम्बालाल अलबेला, नेनाराममाली, सम्पत छाजेड़, मदन बोथरा, वार्ड ईकाई अध्यक्ष भुरंिसह जांगीड़, वरिष्ट कार्यकर्ता रमेशसिंह ईदां, ग्रामीण अध्यक्ष महावीरसिंह चूली, हाजी रहमतुला खां भादरेश, सज्जन राज मेहता आदि कई कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें