कांग्रेस ने गरीबों-किसानों का शोषण कियाः डा. प्रियंका, उद्यमी तनसिंह चोहान ने ली बैठक
बाड़मेर
‘कांग्रेस पार्टी ने हमेषा गरीबों व किसानों का शोषण किया। वोट बैंक की राजनीति के चलते इनको हमेषा गरीब रहने दिया। षिक्षा की गुणवत्ता को तो खत्म ही कर दिया। यह सरकार नहीं चाहती कि गरीबों व किसानों के बच्चे पढ़ लिखकर आगे आएं। पिछले दस वर्षों में यूपीए की सरकार ने तो गरीबों को और गरीब बना दिया। कांग्रेस गरीब व किसानों के स्वाभिमान को नहीं जानती है। ये लोग अब कांग्रेस की चाल को समझ गए है। इनको समझ मंे आ गया है कि सही मायने में गरीबों की हितेषी भाजपा पार्टी ही है।’
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने गुरूवार को भाडखा, खारिया तला, लाणी-काठा, नया भूरटिया, सउआंे की ढाणी, मातासर में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं का भी शोषण किया। कांग्रेस के छह मंत्री जेल में है। महिलाएं इनके पास समस्याएं ले जाने से डरती है। वे अपनी आबरू को जानती है। भाजपा के घोषणा पत्र में 15 लाख युवाओं को राजस्थान में नौकरी देने का वादा वसुंधरा राजे ने किया है। वे वादा करती है कि बाड़मेर विधानसभा के युवाआंे को अधिक से अधिक फायदा होगा। इन सभाओं में डा. प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोई खास कार्य नहीं हो पाए। बाड़मेर लिफ्ट केनाल लाने का असली श्रेय वसुंधरा राजे को जाता है। जिनके कार्यकाल में केनाल के बजट का आबंटन किया गया, साथ ही बाड़मेर से जैसलमेर के बीच पाइप लाइन बिछाई गई। कांग्रेस तो बनता काम देख वाहवाही लेने का प्रयास कर रही है। साथ ही आनन फानन में बिना फिल्टर किए पानी की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार आने पर नहरी पानी से ग्रामीण अंचलों को भी लाभांवित करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गोविन्द भील, प्रतापाराम, सवाईराम मेघवाल, एडवोकेट गणेषाराम मेघवाल, रामसिंह बोथिया, बालाराम मूढ़, खुमानाराम, मगनाराम, जीयाराम, जोगाराम, असरफ अली, देदाराम उपस्थित थे। संबोधित कर भाजपा को और अधिक मजबूती देने का आह्वान किया।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण कीः कवास में गुरूवार को सोनाराम पोटलिया कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष भुरटिया, मोहनलाल प्रजापत, जगसिंह भुरटिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी तरह मातासर भुरटिया में देदाराम मेघवाल, राउराम मेघवाल, सोनाराम मेघवाल, जोधाराम मेघवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डा. प्रियंका चैधरी ने इनका भाजपा में स्वागत किया।
उद्यमी तनसिंह चैहान ने बैठक लीः
समाजसेवी व उद्यमी तनसिंह चैहान ने गुरूवार को भाजपा के ग्रामीण कार्यालय में बैठक ली। बैठक में तनसिंह चैहान ने कहा कि छत्तीस कौम के लोग एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। उन्हांेने आष्वासन दिया कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेषा फूट डालों और राज करो की राजनीति की। जबकि भाजपा भाईचारा व एकता की बात कर सभी को एकजुट करती है। बैठक में कृपाराम मेघवाल, जोधाराम मेघवाल, भैराराम बेनीवाल, राजूराम कड़वासरा, बगताराम महाबार, अणदाराम सरली, सवाईराम मेघवाल, राजूराम काकड़, गंगाराम कुर्जा, कलाराम, मोतीराम, मोटाराम, रामाराम, अचलसिंह, रूपसिंह लूणू, दीपाराम मेघवाल, तिलाराम मेघवाल, हाजी रहमतुल्ला खां, भवेन्द्रसिंह, माधोसिंह, गेमराराम भील, कालूराम बाघेला आदि हजारों लोग उपस्थित थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें