रूपाराम ने किया गावों में जन सम्पर्क
जैसलमेर
विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम जन सम्पर्क के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला। आज अपने दौरे के दौरान रूपाराम ने गजसिंह का गांव, कोठा, देवड़ा, अधरोई, चम्पा, नगराजा, डिगड़ी, बिजोन्ता, मेघा, मेघापार, रामा, भाखरानी, सितोड़ाई, सांगड़, सौमलिया, काठौड़ा, सिरूवा, चेलक गांवो, ढाणियों, ग्राम पंचायतों के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोष एवं खुषी की लहर छाई हुई थी। इस दौरे के दौरान कांग्रेस प्रत्याषी के साथ जिला उपाध्यक्ष जिला कांगे्रस कमेटी जैसलमेर दिनेष पाल सिंह तेजमालता, सुखपाल सिंह सरपंच चेलक, खेतसिंह चेलक, इन्द्रसिंह चेलक और अन्य वरिष्ठ समर्थक मौजूद रहे।
रूपाराम के साथ इन ग्रामों के स्थानीय कार्यकर्ताआंे का हूजूम था। कांगे्रस प्रत्याषी ने अपने जन सम्पर्क के आगामी दिनों में भी गांवो में ही रखा है, और कहा है क्षेत्र के हर गांव का दौरा किया जाएगा और हर ढाणी में सम्पर्क किया जाएगा।
.jpg)
.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें