ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राथमिकता: पीएम 
जयपुर। 
राजधानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य का विकास और तेजी से होगा। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पर्यटन स्थलों का विकास तेजी से किया जाएगा। सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह कांगेस अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करती। युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार हमारी प्राथमिकता है।
हम संजीदगी और विकासात्मक राजनीति करते हैं। मनमोहन सिंह ने कहा कि भाजपा आरोप लगाने से पहले अपने रिकॉर्ड देखे फिर कांग्रेस पर आरोप लगाए।
मनमोहन सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है और सरकार ने पिछले 5 सालों में प्रदेश का अच्छा विकास किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य स्किल डवलपमेंट का है। मनमोहन ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री ने उन्हें राजधर्म का पालन करने में नाकाम बताया था। 
हमने राजस्थान में रिफाइनरी, भीलवाड़ा में रेल फैक्ट्री, जयपुर में मेट्रो, किशनगढ़ में एयरपोर्ट बनाया है। सौर ऊर्जा के मामले में राजस्थान पूरे देश में सबसे आगे हैं। वहीं पवन ऊर्जा के उत्पादन में राज्य में तेजी से काम हो रहा है। जल्द ही राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा।
भाजपा दावा करती है कि यूपीए सरकार आर्थिक मामले में असफल रही है। लेकिन उन्हें आंकड़े देखने की जरूरत है। यूपीए के शासन में गरीबी तीन गुना तेजी से घटी है। राजस्थान सरकार ने गरीबी को कम करने में कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
इस दौरान अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठे वादे करते हैं। वे कहते हैं 15 लाख रोजगार और 24 घंटे बिजली देंगे। लेकिन ये केवल बौखलाहट का नतीजा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top