हॉस्टल संचालक ने लूटी छात्रा की आबरू
जयपुर।
महेश नगर थाना क्षेत्र में हॉस्टल संचालक ने हॉस्टल में रह रही छात्रा को हवस का शिकार बना डाला। हॉस्टल में करीब तीन दर्जन छात्राएं रहती हैं। लेकिन सोमवार को सभी छात्राएं अपने घर या फिर कहीं ओर गई थीं।
पीडिता अकेली थी। इस दौरान आरोपी हॉस्टल संचालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता की चीख-पुकार सुनने वाला भी कोई नहीं था।
सोमवार सुबह एक बहन किसी परिचित के रूक गई और दूसरी हॉस्टल लौट आई। आरोपी हॉस्टल संचालक वहां अकेला था। करीब दस बजे छात्रा के आते ही वह उसके पीछे-पीछे कमरे में आ गया और उसके साथ बालात्कर कर दिया।
घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीडिता ने अपनी बहन को घटना की जानकारी दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीडिता यहां दो-ढाई साल से रह रही थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें