विराट बने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज 
नई दिल्ली। 
भारतीय उपकप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में दो शतकों के अपने जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज का खिताब हासिल कर लिया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को बेंगलूर में समाप्त हुई सीरीज के बाद जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में विराट तीन स्थान की छलांग के साथ दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को अपदस्थ कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। 
विराट इस सीरीज से पहले 819 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे। सीरीज की समाप्ति के बाद विराट के खाते में 857 रेटिंग अंक हो गए हैं। विराट ने सीरीज के छठे वनडे में अपनी मैच विजयी शतकीय पारी के साथ 869 अंकों की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली थी लेकिन आखिरी मैच में शून्य पर रन आउट होने के कारण वह 857 अंकों पर आ गए। 
विराट ने इस सीरीज में दो शतकों और दो अर्द्धशतकों सहित कुल 344 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने में वह तीसरे स्थान पर रहे। सातवें वनडे में दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम करने वाले और सीरीज में सर्वाधिक 491 रन बनाने वाले रोहित शर्मा 25 स्थान की गगनचुंबी छलांग के साथ अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
सीरीज से पहले रोहित 40वें स्थान पर थे लेकिन बेंगलूर में बनाए गए आतिशी दोहरे शतक ने उन्हें एक झटके में 15वें नंबर पर पहुंचा दिया। उनके खातेे में 655 रेटिंग अंक हो गए हैं।

सात मैचों की इस सीरीज में बल्लेबाजों की बल्लेे-बल्ले रही जबकि गेंदबाजों की हर मैच में शामत आई। सीरीज में दो मैच वर्षा से धुले थे जबकि शेष पांच मैचों में रनों के अंबार लगे थे। रोहित दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने सीरीज में दो शतक एक अर्द्धशतक और 122.75 के औसत से 491 रन बनाए जो एक द्विपक्षीय सीरीज में एक नया रिकार्ड है। 
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सीरीज में अपने बेहतरीन मैच फिनिशर प्रदर्शन की बदौलत एक स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि सीरीज में एक शतक की मदद से 284 रन बनाने वाले ओपनर शिखर धवन 12 स्थान की छलांग के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। 
शिखर के खाते में अब 655 रेटिंग अंक हैं। सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना तीन स्थानगिरकर 19वें रवीन्द्र जडेजा आठ स्थान गिरकर 66वें और युवराज सिंह 11 स्थान गिरकर 71वें नंबर पर पहुंच गए हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान जार्ज बैली ने 478 रन बनाने के अपने जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत वनडे रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। बैली ने छह स्थान की छलांग लगाई और अपनी सर्वश््रेष्ठ 835 अंकों की रेटिंग के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

आस्ट्रेलियाई आल राउंडर शेन वाटसन दसवें स्थान पर कायम हैं जबकि युवा बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवैल ने 248 रन के प्रदर्शन की बदौलत 47 स्थान की लंबी छलांग लगाई और अपने सर्वश्रेष्ठ 38वें स्थान पर पहुंच गए। सीरीज के आखिरी मैच में अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाने और कुल 230 रन अपने नाम रखने वाले जेम्स फाकनर वनडे रैंकिंग में सीधे संयुकत 61वें स्थान पर कूदे हैं। 

वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले से दूसरे.उनके हमवतन ए बी डीविलियर्स चार स्थान गिरकर पांचवें और श््रीलंका के कुमार संगकारा एक स्थान गिरकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में रवीन्द्र जडेजा ने अपना चोटी का स्थान गंवादिया है। वह अब संयुकत पहले स्थान से तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं। 

जडेजा ने हालांकि आखिरी मैच में तीन विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या आठ पहुंचाई और रविचंद्रन अश्विन 9 विकेट के बाद सर्वाधिक विकेट लेने में संयुक्त दूसरेे स्थान पर रहे। जडेजा का विकेट औसत 41.87 के लिहाज से खासा महंगा रहा। अश्विन एक स्थान के सुधार के साथ 17वें नंबर पर और भुवनेश्वर कुमार एक स्थान के सुुधार के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। लेग स्पिनर अमित मिश्रा एक मैच में पिटने की बदौलत पांच स्थान गिरकर 35वें स्थान पर खिसक गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top