हिस्ट्रीशीटर गाजी फिर राजनीति में सक्रिय
बाडमेर।
राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले के बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर गाजी फकीर आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में कांग्रेस के साथ फिर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं।
पुलिस के गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने तथा उनके राष्ट्रदोही गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों के बाद उनसे पल्ला झाड़ चुकी कांग्रेस चुनाव में उसका फायदा लेने के लिए इन दिनों उससे अपनी नजदीकियां बढ़ा ली और प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चे की शिव के कानासर में सोमवार को आयोजित बैठक में गाजी फकीर ने भी भाग लिया।
सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य सरकार के अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खां ने गाजी फकीर का स्वागत भी किया। उल्लेखनीय है कि गत दिनों गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट पुन: खोलने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी स्वीकार किया था कि पुलिस ने अपनी कार्यवाही को सरकार के आदेशानुसार सही अंजाम दिया हैं।
गाजी फकीर के पुत्र एवं विधायक सालेह मोहम्मद पर भी जैसलमेर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने एक पाकिस्तान जासूस को पनाह देने का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग के आदेश की पालना में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस जहां राज्य में चुनाव प्रभावित करने वाले संभावित लोगों को पाबंध कर रही हैं वहीं एक हिस्ट्रीशीटर कांग्रेस की एक बैठक में भाग ले रहा हैं। सीमांत जैसलमेर जिले में गाजी फकीर की अल्पसंख्यक वर्ग में अलग पकड़ हैं और उसका चुनाव के समय हर प्रत्याशी फायदा उठाना चाहता हैं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें