बसपा प्रत्याशी की मौत से अटका राजेन्द्र राठौड़ का चुनाव
चूरू। चूरू विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी जगदीश मेघवाल (34) पुत्र मोडूराम निवासी छाजूसर तहसील चूरू का शनिवार शाम निधन हो गया। उधर, मृतक के भाई सुभाष चंद की ओर से शहर कोतवाली थाने में बसपा के जिलाध्यक्ष देईराम, सरदारशहर से बसपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राठौड़ व प्रदेश पदाधिकारी प्रेम बारूपाल के खिलाफ साजिश रचकर हत्या की आशंका का मामला दर्ज कराया गया है।
मृतक के भाई सुभाषचंद्र के अनुसार बसपा के जिलाध्यक्ष देईराम मेघवाल, सरदारशहर के बसपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह व पार्टी प्रदेश महासचिव प्रेम बारूपाल 14 नवम्बर को जगदीश मेघवाल को बसपा सुप्रीमो मायावती की 24 नवंबर को दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में शामिल होने की कह कर ले गए थे।
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम सुभाष मेघवाल को गोविंद सिंह ने भाई जगदीश की तबीयत खराब होने की जानकारी दी।इस पर सुभाष चूरू के एक निजी अस्पताल में भर्तीजगदीश को देखने पहुंचा।जगदीश की हालत खराब होने पर निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे भरतीया अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।यहां से बसपा के सरदारशहर प्रत्याशी गोविंद सिंह व चंदनमल उसे राजकीय भरतीया अस्पताल ले गए।भरतीय अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया।
सुभााष ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आशंका जताईहै कि उसके भाईजगदीश की साजिश रचकर हत्या की गई है। पुलिस ने तीन जनो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बसपा प्रत्याशी की मौत के बाद बसपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई। अस्पताल में इसके चलते भीड़ एकत्र हो गई।अनेक दलों के प्रत्याशी भी अस्पताल पहुंचे।
मतदान स्थगित, आयोग तय करेगा नई तिथि
चूरू सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद आरपी एक्ट के सैक्शन 52 के तहत निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदान स्थगित करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग को सूचना दे दी गई है। आयोग की ओर से ही नई प्रक्रिया के तहत आगामी तिथि घोषित की जाएगी। रोहित गुप्ता, जिला निर्वाचन अधिकारी, चूरू

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें