मृदुरेखा को आरी, बनाराम को कैची
बाडमेर, 16 नवम्बर। विधानसभा चुनाव 2013 के लिए नाम वापसी के पश्चात् शनिवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि शिव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अमीन खान को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से मानवेन्द्रसिंह को कमल, बहुजन समाज पार्टी के रेखाराम को हाथी, बहुजन संघर्ष दल के किशनाराम मेघवाल को कांच का गिलास, भारत नव निर्माण पार्टी के डामाराम को नारियल, जागो पार्टी के सवाईसिंह को सीटी, भारतीय युवा शक्ति के हसन को मोमबत्तियाॅं तथा निर्दलीय कैलाश बेनीवाल को कैंची चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
इसी प्रकार बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के चन्द्र प्रकाश को हाथी, कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के नानकदास धारीवाल को बाल और हाॅसिया, भारतीय जनता पार्टी की डाॅ. प्रियंका चैधरी को कमल, इंडियन नेशनल काॅग्रेस के मेवाराम जैन को हाथ, भारतीय युवा शक्ति के मदन मोहन को मोमबत्तियाॅ, जागो पार्टी के लालचन्द गोदारा को सीटी, शिवसेना के हुकमीचंद लूणिया को तीन-कमान, निर्दलीय बनाराम दर्जी को कैंची, निर्दलीय भवानी सिंह को बल्लेबाज, निर्दलीय डाॅ. मृदुरेखा चैधरी को आरी, निर्दलीय शंकरलाल को आॅटो-रिक्शा, निर्दलीय शफी मोहम्मद को सिलाई की मशीन तथा निर्दलीय हरीश चाण्डक को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
बायतु विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कैलाश चैधरी को कमल, बहुजन समाज पार्टी के शिवाराम को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के कर्नल सोनाराम को हाथ, जागो पार्टी के नारायणराम को सीटी, भारतीय युवा शक्ति के रहमतुल्ला खाॅ को मोमबत्तियांॅ तथा बहुजन संघर्ष दल के हीराराम को कांॅच का गिलास चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
सिवाना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल काॅग्र्रेस के महंत निर्मलदास को हाथ, बहुजन समाज पार्टी के विजयराज को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के हमीरसिंह भायल को कमल, नेशनल पीपुल्स पार्टी के मेहराराम राईका को किताब, भारतीय युवा शक्ति के हिम्मताराम सैन को मोमबत्तियांॅ, निर्दलीय पोपटराम सरगरा को बल्लेबाज तथा निर्दलीय रेवत कुमार मेघवाल को कोट चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के रिडमलराम को बाल और हाॅसिया, भारतीय जनता पार्टी के लादूराम को कमल, बहुजन समाज पार्टी के सुमार खां को हाथी, इंडियन नेशनल कांॅग्रेस के हेमाराम चैधरी को हाथ, नेशनल पीपुल्स पार्टी के नरेन्द्र कुमार को किताब, भारतीय युवा शक्ति के रामलाल को मोमबत्तियाॅ, निर्दलीय गणेशाराम को नारियल चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया।
चैहटन विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के जूजाराम मेघवाल को हाथी, भारतीय जनता पार्टी के तरूणराय कागा को कमल, इंडियन नेशनल काॅग्रेस के पदमाराम को हाथ, भारतीय युवा शक्ति के धूड़ाराम को मोमबत्तियांॅ, नेशनल पीपुल्स पार्टी के लक्ष्मण वडेरा को किताब तथा निर्दलीय रायमल को अलमारी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें