राजस्थान भाजपा की पहली सूची आज
नई दिल्ली/जयपुर।
राजस्थान में आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार मौजूदा विधायकों में से महज दस से बारह का पत्ता साफ होगा, शेष विधायकों को पार्टी मैदान में उतारने जा रही है। राज्य की राजनीतिक हालातों को लेकर आ रहे सर्वे से भाजपा में खुशी की लहर है।
मालूम हो कि राजस्थान का "रण" जीतने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रत्याशी चयन को लेकर अपना होम वर्क पूरा कर चुकी हैं। ै संगठन के फीडबैक और सर्वे से आए रूझानों को वरीयता देते हुए विधानसभा की सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। इनका ऎलान आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद होगा। राज्य चुनाव समिति की बैठक के बाद राजे अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली में ही हैं। गत बुधवार को चले सात घंटे की बैठक के बाद गुरूवार को भी लगभग सात घंटे बैठक चली, जिसमें नामों का पैनल तैयार हो पाया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें