चोरी की हुई स्कार्पियो बाड़मेर में बरामद
बाड़मेर.
कोतवाली पुलिस ने मुंबई से चोरी हुई स्कार्पियों गाड़ी बरामद की। जिसमें लोडेड देशी कट्टा व अलग अलग नंबर प्लेटें मिली है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है। उसके एक साथ की भी पकड़ा है। इनसे पूछताछ में वाहन चोरी के कई राज खुलने की संभावना है।
थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर शहर के चौहटन चौराहे पर पुलिस ने एक स्कार्पियों गाड़ी को बरामद कर आरोपी चालक वासु पुत्र जगराम विश्नोई निवासी झाला बेरी (धोरीमन्ना) को गिरफ्तार किया। वहीं इस दौरान जब उसे पुलिस की भनक लगी तो आरोपी चालक भागने लगा, लेकिन पुलिस जवानों ने इसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने कई थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करने की वारदातों को कबूल किया। फिलहाल पकड़ी गई स्कार्पियो गाड़ी मुम्बई से चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी हुई है।
देशी कट्टा व नंबर प्लेट्स बरामद : स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी चालक वासू के कब्जे से 2 राउंड लोडेड देशी कट्टा बरामद किया। वहीं गाड़ी में भीलवाड़ा, चित्तौड़ पासिंग नंबर की 2-3 नंबर प्लेट भी पाई गई। वासू वाहन चोरी की वारदातों का मास्टर माइंड था और वाहनों को चोरी कर फरार हो जाता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। वहीं रेवदर, सिरोही थाना क्षेत्रों में भी आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी के मामले दर्ज है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें