गुड़ामालानी विधानसभा के राजपा प्रत्याशी की सड़क हादसे में मौत  
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर ज़िले कीं गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे राजपा प्रत्याशी सहित चार  जनो की  महादेव होटल के पास बोलेरा-ट्रक की टक्कर से मौत हो गई । दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 
पचपदरा थानाधिकारी लूणसिंह के अनुसार सब्जी से भरा एक ट्रक पचपदरा से बालोतरा की ओर जा रहा था। इस ट्रक और सामने आ रही बोलेरो की टक्कर हो गई। बोलेरो में राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार देवासी सहित चार जनों की मौत हो गई। दो जने गंभीर घायल हो गए। इसमें एक की पहचान गुडामलानी निवासी अर्जुन विश्नोई के रूप में हुई, जो बोलेरो चला रहा था। गाड़ी में प्रचार सामग्री भी थी। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल बोलेरो चालक अर्जुनसिंह को जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top