प्याउ निमार्ण कर पुण्य कमाया
बाड़मेर
प्यासे को पानी से बढकर चाह नहीं और इस चाह को पूरा करने के लिये भामाशाहों द्वारा जगह जगह पर प्याउ निमार्ण कर इस पुण्य का कमाया है। इसी पुण्य की प्राप्ति के लिये लाॅयन्स क्लब बाड़मेर हमेशा अग्रसर रहता है , और प्याउ निमार्ण कार्य को बढावा देने के लिये समय समय पर भामाशाहेां केा प्रेरणा देकर सार्वजनिक एंव धार्मिक स्थल पर प्याउ निमार्ण करवाता रहता है। इसी क्रम केा आगे बढाते हुए आज दिनांक सांईधाम शिवमुंडी पर स्वर्गीय श्री पुरूषोतमदास की स्मृति में श्रीमती अयोध्या देवी , पवन कुमार बंसल , जितेन्द्र अग्रवाल की तरफ से निमार्ण करवाया गया। जिसका लोकापर्ण किया गया।
इस कार्यक्रम में लाॅयन्स क्लब इंटरनेशनल 323 ई 2 के प्रांतपाल सुरेश गोयल द्वारा लाॅयन्स क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की पानी पिलाने का पुण्य सबसे बड़ा पुण्य है। लाॅयन्स क्लब द्वारा बाड़मेर शहर में कई सार्वजनिक स्थलों , विधालयों एंव चिकित्सालयों में प्याउ निमार्ण कर पुण्य कमाया है। ऐसे कार्य करने से आमजन को राहत के साथ किये गये पुण्य की उपयोगिता भी दिखती है। इसी के साथ सांईधाम ट्रस्ट से निवेदन किया की प्याउ निमार्ण से ही कार्य पूरा नहंी हो जाता है। समय समय पर इसमें पानी की व्यवस्था एंव साफ सफाई के कार्य की भी ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। इस ट्रस्ट द्वारा इसकी समय समय पर देखरेख करने के दायित्व लेने की बात कहते हुए इस धार्मिक स्थल पर हुए विकास के कार्यो की सराहन कर ट्रस्ट के पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया।
प्रान्तीय सचिव अशोक गोयल ने प्रान्त के संतरगी कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा की लाॅयन्स क्लब बाड़मेर द्वारा प्रान्त के संतरंगी कार्यक्रम के अनुसार कार्यो केा अंजाम दे रहा है। जिसकी सराहना की ।
संभागीय अध्यक्ष विक्रमसिंह ईन्द्रोई ने प्रशंसा करते हुए कहा की जहा विरान पड़ी जमीन को आज साईधामं ट्रस्ट एंव लाॅयन्स क्लब बाड़मेर के सहयोग से चमन कर बाड़मेर शहर का एक धार्मिक पर्यटक का रूप प्रदान किया है। जिसकी कितनी भी सराहना करों कम है।
लाॅयन्स क्लब बाड़मेर के अध्यक्ष श्री कमल किशोर सिंहल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए दानदाता परिवार को इस नेक कार्य के लिये बधाई दी एंव क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला ।
साईधाम ट्रस्ट के व्यवस्थापक दिलीप बंसल ने इस प्याउ निमार्ण कार्य के लिये भामाशाह परिवार एंव लाॅयन्स क्लब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए , लाॅयन्स क्लब बाड़मेर द्वारा समय समय पर इस धार्मिक स्थल पर सेवाऐं देते रहने की बात कही और कहा की लाॅयन्स क्लब बाड़मेर द्वारा इस धार्मिक स्थल पर वृक्षारोपण कार्य कर इस वाटिका की सुन्दरता को चार चांद लगा दिये। और आने वाले समस्त धर्मप्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए इस विकास कार्य में सहयोग देने की बात कही।
भामाशाह परिवार से लाॅयन जितेन्द्र बंसल ने बताया की उनके पिताश्री हमेशा सामाजिक कार्य में अपना योगदान देते थे , एंव उनकी इसी प्रेरणा एंव आशीष से मातृश्री की इच्छा को देखकर इस पुण्य कार्य को किया गया। हमारी मातृश्री धार्मिक कार्येा में हमेशा अपना योगदान रखती है। उन्हीं की इस प्रेरणा एंव आशीष के साथ ईश्वर हमें आगे भी एसे पुण्य कार्य करने की हिम्मत प्रदान करें । जिससे हम अपने पिताश्री एंव माताश्री की प्रेरणा पर आगे सामाजिक एंव धार्मिक कार्य करते रहें। इसी के साथ लाॅयन्स क्लब बाड़मेर को भी पुण्य कार्येा के लिये समय समय पर हमें प्रेरणा दी उसके लिये पूरे परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया । साईधाम ट्रस्ट को भी आगे विकास कार्यो में उनके परिवार द्वारा योगदान देने की बात कहते हुए आभार व्यक्त किया।
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें