भाजपा के समर्थन में कार्यकर्ता जुटे प्रचार में 
बाड़मेर 
शिव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी के तौर पर सोमवार को पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में कार्यकर्ता प्रचार में कूट गए हें रविवार को जिला जैसलमेर के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीन मोहम्मद फ़क़ीर के नेतृत्व में कार्यकर्ता गाँव गाँव ढाणी ढाणी प्रचार कर रहे हें। दिन मोहम्मद फ़क़ीर के साथ यार मोहम्मद गुमटिया ,सुमार खान ,गफूर मेहर ,रोजे खान ,कालेन्द्र मतुजा ,सहित कई जुनेजो कि बस्ती ,कोटड़ा ,तालो कि ढाणी ,मतुजो कि बस्ती ,भूपलिया ,निम्बला ,गूंगा चक ,ितलनियो कि ढाणी ,खोडाल ,मेहरो कि ढाणी सहित कई गाँवों का दौर कर लोगो को भाजपा के समर्थन में मत देने कि अपील कि ,दिन मोहम्मद फ़क़ीर ने कहा कि अल्प कि वोट बेंक कि राजनीती को समझ गई हें ,मुस्लिम वर्ग अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वालक। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट बेंक का भ्रम इस बार तोड़ देंगे ,दीन मोहम्मद फ़क़ीर गत तीन लगातार क्षेत्र का सघन दौर कर भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटा रहे हें ,उन्होंने उण्डू ,कश्मीर ,भियांद ,चोचरा ,राजदाल ,धारवी कला साझिट दर्जनो गावो का दौरा कर समर्थन जुटाया

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top