बडेरा जटिया समाज के ही नही बल्कि छत्तीस कौम के नेता है
बाड़मेर।
राजपा द्वारा चैहटन विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मण वडेरा को प्रत्याषी घोषित करने के बाद बाड़मेर आगमन पर जटिया समाज के सैकड़ो लोगो द्वारा गर्मजोषी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान ढोल-नगाड़ो के साथ बडेरा जटिया समाज के हनुमानग मंदिर पहुंचकर भगवान का आषीर्वाद लेकर विजयश्री की कामना की। इस दौरान बडेरा गंगा मैया मंदिर पहुंचे जहां पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, मै पूर्ण विष्वास के साथ उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होने छात्र जीवन से राजनीतिक शुरूआत की जो क्रम उनका आज दिन तक जारी हैं। उन्होंने सदैव मजदूर गरीब तबके के लोगो की हर समय उपस्थित होकर मदद की हैं। बडेरा ने कहा कि मेरे लिए यह सुनहरा अवसर है यदि जनता का जनाधार व समर्थन रहा तो गरीबो, किसानो व मजदूरो को अपना हक व अधिकार दिलाऊंगा। वहीं सदैव उनके सुख-दुख में साथ रहूंगा और उनके साथ जनता का सेवक बनकर खड़ा रहूंगा व मंहगाई व भ्रष्ट्राचार का डटकर मुकाबला करूंगा तथा बेरोजगार युवाओं के रोजगार हेतु सघर्ष करूंगा। उन्होंने कहा कि 36 कौमों के लोगो के विष्वास के कारण ही उन्हें राजपा का प्रत्याषी बनाया हैं, वो विष्वास आप सभी के सहयोग से ही पूरा होगा। इस दौरान कमठा मजदूर युनियन के महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने कहा कि बडेरा जटिया समाज के नही अपितु छत्तीस कौम के नेता हैं। उन्होंने सदैव गरीबो व दलितो के मसीहा के रूप में कार्य किया हैं। इस दौरान जटिया समाज के निवर्तमान अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, जटिया समाज के निवर्तमान महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, समाजसेवी निम्बाराम बांकोलिया, विषनाराम फुलवारिया, ईष्वरचंद नवल, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष सुरेष जाटोल, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन जाटोल, रैगर महासभा नगर अध्यक्ष ताराचंद वडेरा, मोडाराम बेनिवाल, भेराराम भंवार, लिखमाराम बडेरा, पार्षद रमेष मोसलपुरिया, समाजसेवी अमृतलाल जाटोल, लक्ष्मण कुर्डिया, पोकरराम खोरवाल, नरसिंगाराम नवल, मोडाराम मोसलपुरिया, भोमाराम गोंसाई, बाबूलाल कुर्डिया, रहीम खां, जुम्मा खां, दिनेष सिघाडिया, एडवोकेट प्रेमप्रकाष चैहान, बाबुलाल, रत्न सिघाड़िया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन जाटोल ने किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें