बाड़मेर माडल जिलो में शामिल, राज्य के 3035 गावो में होगा जल चेतना का काम 
बाड़मेर। 
आगामी दिसंबर माह से राजस्थान के कई गावो में पानी को लेकर एक ख़ास कार्यक्रम धरा पर उतरता नजर आएगा। राज्य के 3035 गावो में पानी की मोजुद स्थिति के साथ साथ आगामी समय में यह किये जाने वाले प्रयासो और पानी के सम्पूर्ण जानकारी का लेख जोखा तेयार किया जायेगा जिससे आगामी सालो में ग्रामीण पेयजल संरक्षण परियोजना को तेयार किया जा सके। इस ख़ास परियोजना के लिए राजस्थान के 12 माडल जिलो में बाड़मेर को भी शामिल किया गया है। राजस्थान में इस ख़ास परियोजना को स्वजल धारा , ग्रामीण जनता जल योजना और जल शुधिकर्ण संयत्रों वाले गावो में शुरुवाती तोर पर चयनित कर उतरा जायेगा। केंद्र सरकार के राष्ट्रिय ग्रामीण पेयजल कार्यकर्म के तहत बाड़मेर में पचास से अधिक गावो में सबसे पहले गावो की मोजुद पानी की स्थिति , उसकी गुणवत्ता और ग्रामीणों से पानी को लेकर सीधा सवाद कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।इसके बाद हर गाव में गठित ग्राम जल स्वच्छता समिति से महीने में दो बार बैठक , हर गाव के हर स्कुल में विधार्थियों से सीधे सवांद और प्रतियोगिताओ का आयोजन , गाव के पानी की प्रयोगशालाओ से जाच का कार्यक्रम होगा। इन सभी कार्यक्रमों से ग्रामीण न केवल सीधे तोर से जुड़े होंगे बल्कि इस परियोजना में ग्रामीण ही अहम भूमिका अदा करेंगे। इस ख़ास योजना को लेकर जयपुर में सीसीडीयू के राज्य इकाई कार्यालय में एक सुचना सम्प्रेष्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे इस परियोजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में बाड़मेर से सीसीडीयू के आई इ सी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित और एच आर दी कंसल्टेंट जमील अहमद गोरी ने भाग लिए। 
नारायण खेड़ा बना नजीर 
आगामी दिसंबर से राजस्थान के 12 जिलो में अर्पण सेवा सस्थान उदयपुर द्वारा किया जाने वाला यह ख़ास काम भीलवाड़ा के नारायण खेड़ा गाव का अनुशरण करता नजर आएगा। सी सी डी यू की राज्य इकाई के जल गुणवत्ता राज्य प्रभारी हुकुम सिंह राजपुरोहित के अनुशर भीलवाडा के नारायण खेड़ा गाव को पानी के काम को लेकर देश भर में में माडल गाव घोषित किया है और भारत सर्कार ने पुरे देश में इस गाव के जेसे काम होने की बात पर बल दिया है इसे में आगामी दिश्माबर से राजस्थान में होने वाला पूरा काम नारायण खेड़ा की तर्ज पर ही होगा। बाड़मेर में होने वाली इस काम को लेकर अर्पण सेवा संसथान उदयपुर के राजेश जैन के अनुशर बाड़मेर में होने वाले काम के लिए जमीनी स्टार पर सभी को साथ लेकर चला जायेगा , इस परियोजना में ग्रामीण इलाके के हर बाशिंदे की बात को न केवल प्रमुखता से सुना जायेगा बल्कि उसके विचारो पर अमल भी किया जायेगा . हर गाव का अपना अलग रिपोट कार्ड बनेगा जो की उस गाव में पानी की स्थिति का आइना होगा और आने वाले दिनों में किसी भी बड़ी योजना की क्रियान्विति इसी रिपोर्ट कार्ड पर होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top