मोदी को अब पीएम-सोनिया जैसी सुरक्षा
पटना।
केन्द्र सरकार ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है।
अब उन्हें लगभग वैसी ही सुरक्षा मिलेगी जैसी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को दी जाती है।
नई व्यवस्था के मुताबिक मोदी जिस भी राज्य में जाएंगे वहां की पुलिस उनकी मिनट दर मिनट सुरक्षा की विस्तृत रणनीति तैयार करेगी।
मालूम हो कि मोदी शुक्रवार शाम फिर बिहार में होंगे। वे दो नवम्बर को पटना में हुकार रैली से पहले हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मोदी की इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किए गए हैं।
पटना में 27 अक्टूबर को हुंकार रैली के दौरान हुए सीरीयल ब्लास्ट के बाद यह बात सामने आई थी कि प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहदीन से जुड़े आतंकी मोदी की जान लेना चाहते है।
इसके बाद से गृहमंत्रालय ने मोदी की सुरक्षा बढ़ाए जाने तथा एसएसएल लेवल की सुविधा मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी 2 नवम्बर को यहां आने के बाद पटना, नालंदा, सुपौल, गोपालगंज, कैमूर और बेगूसराय जिले में जाएंगे। इस दौरान इन जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किए गए है।
इसके तहत त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसमें गुजरात पुलिस, केन्द्रीय पुलिस बल और बिहार पुलिस के अधिकारियों और जवानों की भी समुचित तैनाती होगी।
इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मोदी बिहार दौरे के क्रम में पार्टी की हुंकार रैली के दौरान 27 अक्टूबर को पटना में बम धमाके में मारे गए सभी छह लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान मोदी पटना के गौरीचक स्थित करमजी, नालंदा के अहियापुर मुशहरी, सुपौल के सिमराही, गोपालगंज के बड़ी धनेष, कैमूर के निसिजा और बेगूसराय जिले के बरियारपुर गांव जाकर धमाके में मारे गए उनके परिजनों को सांत्वना देंगे।
खास बात यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनबन के बावजूद वे बिहार सरकार के ही अतिथि होंगे। चूंकि मोदी भी एक राज्य के सीएम हैं इसलिए उन्हें परिपाटी के तहत राजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है।
पुलिस के दो जवान की मृत्यु, छह घायल
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना दौरे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुजरात से जा रही बम निरोधक दस्ते की जीप को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज क्षेत्र के तहत राजमार्ग नम्बर-2 पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में दो पुलिसकर्मी आत्माराम एवं गैराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ट्रक में आलू भरा था। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें